बारिश के साथ ही सांपों का कहर : महिला और पुरुष को सांप ने काटा, दोनों की हुई मौत

आकाश पवार -पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के गौरेला- पेंड्रा - मरवाही जिले में बारिश होते ही सांप काटने के दो अलग - अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गई। एक की मौत घर से अस्पताल लाने के दौरान हो गई तो दूसरी मौत इलाज के दौरान हो गई। दोनो ही मामलों में अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
सो रही महिला को सांप ने काटा, मौके पर हुई मौत
जिले में शनिवार को दो लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई। पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र के रटगा गांव का है। जहां पर रहने वाली विमला बाई जब रात में घर में सो रही थी। तभी उसे अहसास हुआ कि, उसके पैर में कुछ चुभा है। इसके बाद वो उठी और परिजनों को बताई कि, उसके पैर में कुछ सोने के दौरान चुभा जिसके बाद घर के लोगों ने भी इसे मामूली बात समझते हुए सो गए पर रात में धीरे -धीरे महिला की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन महिला की स्थिति बिगड़ते देख महिला को जिला अस्पताल में पर महिला की स्थिति बिगड़ते देख महिला को जिला अस्पताल लाया रहे थे पर महिला रास्ते मे ही अचेत हो गई और जब जिला अस्पताल में महिला की जांच डॉक्टरों ने की तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
कपड़े के व्यापारी को सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत
वही दूसरा मामला कोटमी चौकी इलाके का है जहां पर कपड़े का व्यापार करने वाले कोटमी निवासी बलदेव सिंह कोराम जो अपने घर में ही कुछ काम कर रहे थे और घर में रखे एक बड़े पेटी के पास कुछ देख रहे थे। तभी पेटी के नीचे बिल बनाकर रह रहा एक जहरीला साँप ने बलदेव के पैर में काट लिया। बलदेव ने नीचे देखा तो सांप का पूछा दिखा है। इसके बाद बलदेव को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बलदेव की भी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS