सामाजिक परिचय सम्मेलन : विवाह योग्य युवक-युवतियों का समाज से कराया जाएगा परिचय, बनेंगे जोड़े...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धोबी समाज ने विवाह योग्य बेटा-बेटी परिचय सम्मेलन का आयोजन 16 फरवरी को धोबिन दाई परिसर में किया गया है। इस सम्मेलन में समाज के प्रदेश अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य सूरज निर्मलकर भी मौजूद होंगे।
बता दें कि खनिज विकास निगम के चेयरमैन गिरीश देवांगन इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। समाज के प्रदेश महामंत्री रायपुर जिला के संगठन प्रभारी रामायण रजक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर को स्वागत समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। शहर जिला धोबी समाज के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर ने बताया- इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और सेवानिवृत्त कर्मचारी, अधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा।
सम्मलेन में ये होंगे शामिल
इस सम्मलेन में ये होंगे विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, संनिर्माण कर्मकार बोर्ड के चेयरमैन सनी अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, रजककार बोर्ड के उपाध्यक्ष दुखवा राम निर्मलकर, सदस्य भुनेश्वर निर्मलकर, शशिकांत निर्णैजक, राजेंद्र रजक, समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवानंद निर्मलकर, गुरुर राज के अध्यक्ष जगजीवन निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वर निर्मलकर, महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मैना निर्मलकर, बिलासपुर के जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर, जांजगीर के जिला युवा अध्यक्ष ललित कुमार बरेठ, बिलासपुर जिला युवा अध्यक्ष प्रभात सोनछत्र, कार्यवाहक युवा प्रदेश अध्यक्ष अंबे बाघमार मौजूद रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS