Social worker : समाजसेवी होरा पहुंचे मूक-बधिर बच्चों के बीच, बढ़ाया उनका हौसला

Social worker : समाजसेवी होरा पहुंचे मूक-बधिर बच्चों के बीच, बढ़ाया उनका हौसला
X
गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora )ने कहा कि, ये बच्चे विशेष बच्चे है, इन्हे प्यार और दुलार की जरूरत है। इसी से ये सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो सकते है। इस दौरान उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के लिए क्रिकेट किट, नेट प्रदान की गई। पढ़िए पूरी खबर...

अश्वनी सिन्हा - गरियाबंद। छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora )एक दिवसीय प्रवास पर गरियाबंद (Gariaband) पहुंचे। जहाँ देर शाम कोकड़ी स्थित विद्यानिधि बहु दिव्यांग स्कूल (Vidyanidhi Multi Divyang School) में मूकबधिर बच्चों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और हौसला अफजाई की।


बात दें कि, मुकबधिर और दिव्यांग बच्चों के लिए यह जिले का एक मात्र स्कूल (School है। इस दौरान होरा ने कहा कि, ये बच्चे विशेष बच्चे है, इन्हे प्यार और दुलार की जरूरत है। इसी से ये सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो सकते है। इस दौरान उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के लिए क्रिकेट किट, नेट प्रदान की गई। इसके अलावा बच्चों के बेहतर खानपान के लिए 11 हजार रूपए की राशि दी गई।



Tags

Next Story