सोसायटी के उपाध्यक्ष ने महिलाओं को पीटा : हाई-फाई सोसायटी में पार्किंग जैसी मामूली बात पर उपाध्यक्ष की दबंगई...उनकी पत्नी ने दी बंदूक निकालने की धमकी

सोसायटी के उपाध्यक्ष ने महिलाओं को पीटा : हाई-फाई सोसायटी में पार्किंग जैसी मामूली बात पर उपाध्यक्ष की दबंगई...उनकी पत्नी ने दी बंदूक निकालने की धमकी
X
उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने पड़ोसी महिलाओं के साथ मारपीट और गाली-गलौज की, मामूली विवाद के चलते सचिव की दबंगई देखें...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। सोसायटी में छोटे-मोटे झगड़े होते हुए तो आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन क्या आपने मामूली से विवाद को थप्पड़ में बदलते हुए देखा है...अगर नहीं तो ध्यान से देखिए इस वीडियो को कैसे एक सोसायटी का उपाध्यक्ष मां-बेटी को एक के बाद एक तमाचा जड़ते हुए नजर आ रहा हैं। वॉल्फोर्ट फेस-2 के उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने एक मामूली से विवाद को इतना बड़ा बना दिया कि वो महिलाओं को गाली देते हुए दिखाई दिए, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर वॉल्फोर्ट फेस-2 का बताया जा रहा है। महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज की है, लेकिन पुलिस ने महिलाओं की एक न सुनी और कार्रवाई अब तक नहीं की।

विवाद होने की असली वजह क्या है...

दरअसल, पीड़ित महिलाओं के घर पर मेहमान आए हुए थे, गेस्ट आने की वजह से उनकी कार सोसायटी में खड़ी हुई थी। उस कार को देखकर सचिव को गुस्सा आया और उसने गार्ड को महिलाओं के घर भेजा। गार्ड ने महिला से कहा कि अपनी कार हटा लो, लेकिन महिलाओं ने वहां से कार नहीं हटाइ, बस फिर क्या था दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई।

उपाध्यक्ष की पत्नी ने क्या कहा...

जानकारी के मुताबिक, सचिव संतोष गुप्ता की पत्नी ने कहा कि पिस्तौल लाइये…इनका काम तमाम करते हैं। इतना ही नहीं पीड़ित महिलाओं के घर पर चप्पल फेंक कर मारी दी। इसके बाद वॉल्फोर्ट फेस-2 में सोसायटी उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी CCTV फुटेज को डिलीट करवा दिया है और पुलिस को गवाही देने से इंकार कर दिया।


Tags

Next Story