यूपी की लड़की को छत्तीसगढ़ में बेचा : करा रहे थे देह व्यापार, मौका मिलते ही भागी युवती और पुलिस के हाथ लगी..

यूपी की लड़की को छत्तीसगढ़ में बेचा : करा रहे थे देह व्यापार, मौका मिलते ही भागी युवती और पुलिस के हाथ लगी..
X
राजधानी रायपुर से मानव तस्करी का मामला सामने आया है। यहां उत्तरप्रदेश से एक नाबालिग लड़की को लाकर बेच दिया गया। फिर उसे देह व्यापार कराया जा रहा था। कैसे हुआ मामले का खुलासा... पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। राजधानी रायपुर से मानव तस्करी का मामला सामने आया है। यहां उत्तरप्रदेश से एक नाबालिग लड़की को लाकर बेच दिया गया। फिर उसे देह व्यापार कराया जा रहा था। मामला पुरानी बस्ती के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि नाबालिग उत्तरप्रदेश के बनारस की रहने वाली है।

मिली जानकारी के अनुसार बनारस की रहने वाली एक महिला ने रायपुर निवासी एक महिला को 15 हजार में नाबालिग को बेच दिया और फरार हो गई। महिला 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को अवंती विहार अपने घर में रखकर पीड़िता से वेश्यावृत्ति कराना शुरू किया। कुछ समय पहले हिमालयन हाइट्स में किराए का मकान लेकर वहां भी पीड़िता को अलग-अलग जगह ले जाकर वेश्यावृत्ति करा रही थी। 5 अप्रैल को मौका मिलने पर नाबालिग भाग निकली। खमतराई क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग ने लड़की को अकेले देखकर सुरक्षा के लिहाज से थाना खमतराई लेकर आई। पूछताछ में पीड़िता ने कमल विहार का होना बताया तो मुजगहन लेकर गए, जहां रात्रि में सखी सेंटर में रखने के बाद हिमालयन हाइट का घटना होने से थाना लेकर आए। मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story