सैनिक का गांव में भव्य स्वागत : सेवानिवृत्त होकर लौटा तो गांव वालों का स्नेह देखकर गदगद हुआ...देखिए स्वागत का वीडियो...

सैनिक का गांव में भव्य स्वागत : सेवानिवृत्त होकर लौटा तो गांव वालों का स्नेह देखकर गदगद हुआ...देखिए स्वागत का वीडियो...
X
सेवानिवृत्त सैनिक के स्वागत के लिए महिलाएं, युवतियां, युवक नाचते और गाते हुए दिखाई दिए, इतना ही नहीं महिलाओं ने तो भारत माता की आराधना करते हुए जयकारे के साथ सैनिक का स्वागत किया।...पढ़े पूरी खबर

दिलीप वर्मा/तिल्दा नेवरा- बस्तर में सेवा देकर आए सैनिक न्यू राम वर्मा तिल्दा के समीपस्थ ग्राम कोटा पहुंचे, तो उनका बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया। सैनिक के स्वागत के लिए महिलाएं, युवतियां ,युवक नाचते और गाते हुए दिखाई दिए, इतना ही नहीं महिलाओं ने तो भारत माता की आराधना करते हुए जयकारे के साथ सैनिक का स्वागत किया। गांव वालो का प्रेम देखकर जवान का मन गद-गद हो गया। उनके चेहरे पर गांव वालों के लिए मुस्कान देखने को मिली।

सेवानिवृत सैनिक ने क्या कहा....

बता दें, सेवानिवृत्त सैनिक ने कहा कि, परिजन, मत्रगण और सभी मौजूद यहां लोगों मेरा इस तरह से सम्मान करेंगे, यह मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा, इस खास अवसर पर तीरथ राम वर्मा, ठाकुर राम पाठरे, सुरेश पाठरे, शत्रुहन वर्मा,ओमकार, रिखी, जीवन, गोवर्धन ,गंगाधर वर्मा समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Tags

Next Story