फौजी के भाई की पिटाई : कोयला चोरी के आरोप में जवानों ने युवक को लात डंडे और बंदूक की बट से जमकर पीटा

फौजी के भाई की पिटाई : कोयला चोरी के आरोप में जवानों ने युवक को लात डंडे और बंदूक की बट से जमकर पीटा
X
यहां एक युवक को वर्दीधारी जवानों ने लात-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से पीटा है। युवक घायल बताया जा रहा है। जिस युवक को पीटा गया है, वह रिटायर्ड फौजी का भाई बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मारपीट का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को वर्दीधारी जवानों ने लात-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से पीटा है। युवक घायल बताया जा रहा है। जिस युवक को पीटा गया है, वह रिटायर्ड फौजी का भाई बताया जा रहा है।

डर से युवक के परिजन दर्ज नहीं करा रहे रिपोर्ट

युवक की पिटाई कोयला चोरी के आरोप में की गई है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मारपीट की घटना के बाद पीड़ित युवक और उसके परिजन इतना डरे हुए हैं कि वह इसकी शिकायत करने तक की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं।

पिटाई के बाद घंटों बंधक बनाकर रखा

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री कोयला खदान में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया है। युवक का कुसूर बस इतना था कि वह घूमने के लिए खदान जा पहुंचा, जिसके बाद वहां तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया और लात-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से पिटाई की और कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा। इसके साथ ही मारपीट का वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।

रिटायर्ड फौजी का छोटा भाई है युवक

यह भी बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई कोयला चोरी के आरोप में की गई है, जिस युवक को मारा जा रहा है, वह रिटायर्ड फौजी का छोटा भाई है। युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, फ़िलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई है। देखिए वीडियो...



Tags

Next Story