जवानों ने फेरा नक्सलियों के मंसूबे पर पानी: सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने पगडंडी पर लगाया IED, 4 किग्रा का प्रेशर IED बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एरिया डांमिनेशन और डिमाईनिंग कार्रवार्ई करने के बीच 4 किग्रा का प्रेशर IED बरामद कर लिया गया है। IED पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिये सडक किनारे पगडाण्डी पर लगाया गया था। मौके पर ही बीडीएस बीजापुर की टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर के मोदकपाल थाना क्षेत्र के गिलगिच्चा नाला के पास 4 किग्रा का प्रेशर आईईडी बरामद हुई है। केरिपु 170 कोंगुपल्ली कैम्प के एरिया डांमिनेशन और डिमाईनिंग कार्रवार्ई के बीच बरामद कर लिया गया। IED पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से सडक किनारे पगडाण्डी मे लगाया गया था। बीडीएस बीजापुर की टीम ने मौके पर ही इसे निष्क्रिय कर दिया।
ITBP के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नारायणपुर में ITBP के SI ने आत्महत्या कर लिया। जवान का नाम सचिन धुल बताया जा रहा है। एडका कैम्प में तैनात थे। बीती रात ऑफिस के अंदर उठाया आत्मघाती कदम उसने बिजली के वायर से फांसी लगाकर आत्महत्या की। छुट्टी से एक माह पहले ही दिल्ली स्थित गृहग्राम से लौटे थे।

गाज गिरने से 24 मवेशियों की मौत
बीजापुर में गाज गिरने से पेड़ के नीचे सोए 24 मवेशियों की मौत हो गई। गुरुवार देर शाम भारी बारिश के चलते यह हादसा हुआ। यह घटना ग्राम पंचायत पदेड़ा के गायतापारा की बताई जा रही है। इस हादसे से मवेशी का मालिक सदमे में है। मवेशी मालिक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS