निदान शिविर में समाधान: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत, कलेक्टर ने काम निरस्त कर ठेकेदार पर की कार्यवाही

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मोलसनार गांव में ग्रामीणों के बीच बीते दिनों प्रशासनिक निदान शिविर लगाया था। जहां वे ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। बता दें कि ग्रामीणों ने मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण कार्य के सालों से बन्द होने की वजह से होने वाली समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए टेंडर निरस्त कर ठेकेदार के खिलाफ पीएमजीएसवाई विभाग अमानत राशि राजसात करने के निर्देश दिए।

मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण को लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के सबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बताया कि मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिये 06 अक्टूबर 2018 को ठेकेदार ने अनुबंध किया था। अनुबंध के बाद से 4 साल से भी ज्यादा समय हो चूका है इसके बावजूद भी ठेकेदार ने सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं करवाया है।
जल्द ही सड़क निर्माण का काम पूरा किया जाएगा-कलेक्टर
ठेकेदार की गैरजिम्मेदारी की सूचना मिलते ही नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही फिर से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सड़क निर्माण का काम पूरा किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि समाचार पत्र में ग्रामीणों की नाराजगी की खबर प्रकाशित होने के बाद पीएमजीएसवाई विभाग ने निर्माण से जुड़ी कार्यवाही मीडिया के समक्ष पेश कर अपना पक्ष रखा है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS