उद्योगपति सोमानी अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को ढाई लाख का पुरस्कार, गृह मंत्री ताम्रध्वज ने किया सम्मानित

रायपुर. उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड की कम समय में गुत्थी सुलझाने और पीड़ित की सकुशल वापसी पर टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रकरण से जुड़े जांच टीम के आईजी, एसएसपी सहित पूरी टीम को ढाई लाख रुपए के नकद इनाम दिए।
गृहमंत्री ने प्रकरण जांच दल के सभी सदस्यों को प्रकरण की गुत्थी सुलझाने पर हौसला बढ़ाया। उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के जांच दल में शामिल आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, एसएसपी आरिफ शेख, एएसपी पंकज चंद्रा, तारकेश्वर पटेल समेत सभी सीएसपी, टीआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने पर गृहमंत्री द्वारा नकद इनाम देने की घोषणा की गई थी। ज्ञात हो कि गत वर्ष आठ जनवरी को उद्योगपति प्रवीण सोमानी सिलतरा स्थित अपनी फैक्ट्री से घर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में छानबीन के बाद उनके यूपी में होने का पता चला था। खुद एसपी आरिफ शेख यूपी जाकर सोमानी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाकर सकुशल रायपुर वापस लाए थे। इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS