बांग्लादेश के चक्रवाती घेरे से थोड़ी आस, नहीं तो लंबा चलेगा मानसून ब्रेक का दौर

बांग्लादेश के चक्रवाती घेरे से थोड़ी आस, नहीं तो लंबा चलेगा मानसून ब्रेक का दौर
X
रायपुर प्रदेश में बारिश का दौर थम-सा गया है। बांग्लादेश के ऊपर बने चक्रवाती घेरे का रास्ता सही रहा तो दो दिन बाद प्रदेश में बारिश हो सकती है, अन्यथा मानसून ब्रेक का दौर लंबा हो सकता है। अभी अरब सागर से कम ऊंचाई पर हवा का प्रवेश हो रहा, इसलिए शहर में केवल बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।

रायपुर प्रदेश में बारिश का दौर थम-सा गया है। बांग्लादेश के ऊपर बने चक्रवाती घेरे का रास्ता सही रहा तो दो दिन बाद प्रदेश में बारिश हो सकती है, अन्यथा मानसून ब्रेक का दौर लंबा हो सकता है। अभी अरब सागर से कम ऊंचाई पर हवा का प्रवेश हो रहा, इसलिए शहर में केवल बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।

अभी मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई और पूर्वी हिस्सा मणिपुर तक जा चुका है, इसलिए मानसूनी बारिश होने के आसार कम हैं। पश्चिमी छोर से आने वाली नमीयुक्त हवा की ऊंचाई 3.1 किलोमीटर तक है, इसलिए स्थानीय प्रभाव से भी जगदलपुर, रायपुर में तेज बारिश के आसार अगले दो दिन तक नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती घेरा मौजूद है, जो उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ आता है तो प्रदेश में दो दिन बाद अच्छी बारिश की संभावना बन सकती है। सिस्टम ने अगर रास्ता बदला तो 15 अगस्त तक राज्य में व्यापक रूप से बारिश की संभावना नहीं है। अभी पश्चिमी हवा के प्रभाव से बादल तो छाए रहेंगे, मगर इसका असर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा के रूप में हो सकता है। बारिश की गतिविधि थमने की वजह से थोड़ी गर्मी का अहसास भी होने लगा है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 12 मिमी. बारिश बिलासपुर जिले में दर्ज की गई।

मानसून वीक होने की आशंका

भारत मौसम विज्ञान केंद्र के महानिदेशक एम. मोहपात्रा ने बताया कि अभी मानसून वीक होने की आशंका है। इसका असर प्रायद्वीप और मध्यभारत मेें सप्ताहभर रहने की संभावना है। मानसून का असर इस दौरान हिमालय की तलहटी और पूर्वोत्तर राज्यों में होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुरुआती दिनों में अगस्त माह मध्य क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई थी।

राज्य में अब तक 624.9 मिमी. वर्षा

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में जुलाई माह में मानसून के सक्रिय रहने की वजह से अब तक 624.9 मिमी. बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से केवल सात प्रतिशत कम है। कुछ समय पहले बारिश के दौर से सरगुजा संभाग संकट से उबरा है, फिर भी वहां 56 फीसदी की कमी है। रायपुर समेत चार जिले सामान्य से ज्यादा, बलरामपुर समेत छह जिले सामान्य से कम, बिलासपुर समेत 17 जिले बारिश के मामले में सामान्य हैं।

ये भी पढ़ें- 2 आईपीएस और 3 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले

Tags

Next Story