600 निवेशकों से 3 करोड़ 48 लाख की धोखाधड़ी करके फरार जे.एम.आर रियल काम का डायरेक्टर सोमे चंद कश्यप धरा गया

600 निवेशकों से 3 करोड़ 48 लाख की धोखाधड़ी करके फरार जे.एम.आर रियल काम का डायरेक्टर सोमे चंद कश्यप धरा गया
X
एक ही हफ्ते में बलौदाबाजार पुलिस के तीसरी बड़ी कार्यवाही। अब तक जे।एम।आर रीयल काम लिमिटेड के 3 डायरेक्टर गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी भी 7 डायरेक्टर फरार हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पढ़िए पूरी खबर।

बलौदाबाजार: पुलिस को चिट फंड मामले में एक और बड़ी सफलता मिली। जे।एम।आर रियल काम प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर सोमे चंद कश्यप को बिलासपुर में गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर 600 निवेशकों से 3 करोड़ 48 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। एक ही हफ्ते में बलौदाबाजार पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है।

Tags

Next Story