बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या, घरेलू विवाद में दिया वारदात को अंजाम

बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या, घरेलू विवाद में दिया वारदात को अंजाम
X
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर-

धमतरी। एक बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

घटना मगरलोड के अमलीडीह गांव की है, जहां चंदू राम निषाद के बेटे रोशन ने उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 चंदू राम निषाद घर के आंगन में बैठा था। इतने में रोशन वहां कुल्हाड़ी लेकर आया और पिता पर हमला करना शुरू कर दिया। पिता के गले और सीने को कुल्हाड़ी से चीर दिया। हमले में पिता जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पत्नी और बेटी भी वहां भाग कर आए, इनकी चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से चंदू राम को मगरलोड के अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

आस-पास के लोगों का कहना है कि पिता-पुत्र में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इस वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर कर रही है।

Tags

Next Story