साउथ का अनूठा चोर गिरोह पहुंचा छत्तीसगढ़ : झांसा देकर पलक झपकते कर लेते हैं उठाईगिरी, एक शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायपुर / छत्तीसगढ़ के कई जिलों में उठाईगिरी करने वाले दक्षिण भारत के एक गिरोह का पुलिस ने पर्दफ़ाश किया है। बेहद शातिर गिरोह के कुछ सदस्य पकड़े गए हैं, जहां उसने उठाईगिरी और चोरियां की हैं। इनकी कारस्तानियों के एक दो केस नहीं बल्कि दर्जनों मामले हैं। लाखों रुपए झट से लोगों की आंखों के सामने से गायब करके निकल जाते हैं। आरोपी अपने गिरोह के साथ देश भर में घूम-घूमकर चोरी/उठाईगिरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरोह के सदस्यों द्वारा अधिकतर बैंकों के बाहर आने जाने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते हैं। साउथ के शातिर को अब रायपुर की पुलिस ने आरोपी गोड़ेती सलमान को पकड़ा लिया गया। अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम लगी है।
कई राज्यों में कर चुके हैं उठाईगिरी
दअरसल शहर में हाल ही में हुई उठाईगिरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी गोड़ेती सलमान अपने अगले शिकार को ढूंढ रह था। मगर ये कोई और कांड कर पाता इससे पहले ही रायपुर की पुलिस ने पकड़ लिया। इस शातिर मोस्ट वांटेड को पकड़ने के बाद सिटी एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने इसके बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। 'भाई साहब आपके पैसे गिरे हैं' लोगों को ये बोलकर ये उनके लाखों रुपए पार कर देता था।
महाराष्ट्र-कर्नाटक सहित कई राज्यों में सजा काट चुका है
पुलिस ने बताया कि "आरोपी गोडेती सलमान पूर्व में महाराष्ट्र कर्नाटक सहित अन्य राज्यों की जेल में सजा काट चुका है. आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन और थाना तिल्दा नेवरा में धारा 379 के तहत मामला दर्ज है। इस गिरोह के सदस्यों के द्वारा दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले में भी चोरी और उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। गिरफ्तार आरोपी और उसके साथियों ने 9 नवंबर 2022 को मरीन ड्राइव के सामने दो लाख रुपये की उठाईगिरी की थी। इसी तरह दूसरी घटना को तिल्दा नेवरा में अंजाम दिया था।
आपके पैसे गिरे हैं बोलकर बैग उड़ा ले गया शातिर
बता दें कि, ATM मेंटनेंस का काम करने वाले रायपुर के नितिन राठौर को इस शातिर चोर ने अपना शिकार बनाया था। नितिन ने बताया है कि बीते 9 नवंबर को मैंने मरीन ड्राइव के सामने आईसीआईसीआई बैंक से करीबन 2 लाख 96 हजार रुपये निकालकर अपने बैग में रखे। केनाल लिंक रोड के पास दो बाइक सवार मेरे करीब आए और बोले आपके पैसे गिर गए हैं। नितिन ने अपना स्कूटर रोका और पायदान पर बैग रखकर पीछे देखा। कुछ नोट और चिल्हर गिरे थे, उन्हें उठाने लगा तब तक मेरा बैग लेकर बाइक सवार फरार हो गए।
पलक झपकते ही लाखों रुपए पार कर दिए
इसी तरह दूसरी घटना को तिल्दा नेवरा में अंजाम दिया था यह घटना प्रेम नारायण वर्मा के साथ हुआ। 9 नवंबर को ही बैंक ऑफ इंडिया तिल्दा से सेल्फ चेक के जरिए 36 हजार रुपए लेकर बैंक से बाहर निकले। फोन पर खड़े बात कर रहे थे।, थैला बाइक की हैंडल पर टंगा था तभी एक शख्स ने कहा- आपके रुपए गिरे हैं, पीछे देखा तब तक बदमाश थैला लेकर फरार हो चूका था । दोनों मामलों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
पहले भी नैल्लोर गैंग रायपुर में कर चुका है ऐसे कांड
मिली जानकारी के अनुसार,पुलिस ने उठाईगिरी के पैटर्न को समझा। और टीम को शक हो गया कि इसके पीछे जरूर आंध्रप्रदेश के नैल्लोर जिले के गैंग का होगा। पहले भी ये गैंग रायपुर में ऐसे कांड कर चुका था। रायपुर पुलिस टीम को आंध्रप्रदेश के नैल्लोर गई। वहां करीब एक स्पताह तक टीम बदमाशों का पता लगाती रही। पुलिस को वहां गोड़ेती सलमान के बारे में पता चला। उसे टीम ने वहीं पकड़ा और पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी गोड़ेती सलमान ने पूछताछ में बताया कि, वह अपने तीन अन्य साथियों पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू के साथ मिलकर रायपुर और आस-पास के इलाकों में ये कांड कर रहा था। उसने दुर्ग में 2 बिलासपुर में 1 एवं जांजगीर चांपा में 1 इसी तरह की चोरी,उठाईगिरी और कई घटनाओं को अंजाम दिया हैं
आरोपी से 3 लाख 50 हजार रुपये जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोड़ेती सलमान के पास से पुलिस को 3 लाख 50 हजार रुपए मिले हैं। इसके बाकि के साथियों का पता लगाया जा रहा है। अपनी इन्हीं वारदातों की वजह से गोडेती सलमान जेल जा चुका है। सलमान का गैंग पूरे देश भर में घूम-घूम कर अलग-अलग राज्यों में चोरी, उठाईगिरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है । अलग-अलग राज्यों में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। इस गैंग के कुछ लोग महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्यों की जेलों में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS