खास खबर : IPS उदयकिरण के बहाने अब सियासत शुरू, विपक्षी दलों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

खास खबर : IPS उदयकिरण के बहाने अब सियासत शुरू, विपक्षी दलों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
X
नारायणपुर एसपी उदय किरण द्वारा ड्राइवर से की गई मारपीट के मामले में सीएम भुपेश बघेल ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। एसपी को हटाकर PHQ में पदस्थ कर दिया गया है। इस मामले को लेकर अब विपक्षी दलों ने सरकार को निशाने पर लिया है। विपक्ष ने इस मामले में एसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। नारायणपुर एसपी उदय किरण पहले से ही विवादों में घिरे रहे हैं। महासमुंद में हुए लाठीचार्ज और कोरबा में कारोबारियों के साथ झड़प जैसे मामलों में उनकी कार्यशैली पर सवाल भी खड़े हुए थे। ताजा मामले में भाजपा और जोगी कांग्रेस ने उदय किरण के बहाने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। भाजपा नेता डॉ विमल चोपड़ा ने इस मामले में उदय किरण के खिलाफ एफआईआर और बर्खास्तगी की मांग की है, तो दूसरी ओर इस मामले में जोगी कांग्रेस ने भी उदय किरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जोगी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भगवानु नायक ने कहा कि एसपी स्तर के अधिकारी पर लॉ एंड आर्डर को मेंटेन रखने की जवाबदारी होती है। उनसे इस प्रकार के आचरण की उम्मीद कतई नहीं होती है।

दूसरी ओर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है और कहा कि भाजपा अपने गिरेबान में खुद झांक ले कि उन्होंने अपने 15 वर्षों के शासनकाल में किसी भी दोषी अधिकारी के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई की है। यही अधिकारी उनके शासनकाल में निहत्थों पर लाठियां बरसा रहे थे। आम लोगों के साथ जो बदसलूकी कर रहे थे, तब उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमारे मुख्यमंत्री ने जब अपने पिता की गलती सामने आने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा है, तो फिर किसी भी दोषी को बख्शने की उम्मीद तो कतई नहीं करनी चाहिए।

बहरहाल अखिल भारतीय सेवा स्तर के अधिकारियों से यह उम्मीद की जाती है कि वे सही-गलत का फैसला संयम के साथ करेंगे, लेकिन जिस प्रकार से उदय किरण की कार्यशैली लगातार सामने आ रही थी, उससे सरकार की छवि पर विपरीत असर पड़ रहा था। इसलिए सरकार ने उदय किरण की छूटटी करने मे ही भलाई समझी।

Tags

Next Story