छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 1 दिसंबर से : राज्यपाल ने विधानसभा के प्रस्ताव को मंजूरी दी, आदिवासी आरक्षण मसले का हल निकालने की तैयारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 1 दिसंबर से : राज्यपाल ने विधानसभा के प्रस्ताव को मंजूरी दी, आदिवासी आरक्षण मसले का हल निकालने की तैयारी
X
राज्यपाल ने 3 नवंबर को पत्र लिखकर सत्र आहूत करने के संबंध में सहयोग का भरोसा दिलाया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस विशेष सत्र में आदिवासी आरक्षण के मसले का राज्य सरकार हल निकाल सकती है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 1 और 2 दिसंबर को बुलाया जाएगा। इस आशय के आदेश पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने 3 नवंबर को पत्र लिखकर सत्र आहूत करने के संबंध में सहयोग का भरोसा दिलाया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस विशेष सत्र में आदिवासी आरक्षण के मसले का राज्य सरकार हल निकाल सकती है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने संबंधी आग्रह पत्र विधानसभा अध्यक्ष डा. चरनदास महंत को भेजा था। इसके बाद विधानसभा की ओर से राज्यपाल के पास इस आशय का प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर राज्यपाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये 1 दिसंबर 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा का 15वां सत्र आहूत करने के विधानसभा से प्राप्त प्रस्ताव पर आज यहां हस्ताक्षर किए हैं। यह सत्र 1 और 2 दिसंबर को आहूत किया जाएगा।

Tags

Next Story