Road Accident : NH 30 पर फिर रफ्तार का कहर, ट्रक ने मेटाडोर को मारी टक्कर, 1 घटे तक ट्रक में ही फंसा रहा चालक

कुलजोत संधु-फरसगांव। बस्तर को राजधानी रायपुर और प्रदेश के अन्य इलाकों से जोड़ने वाली इकलौती सड़क नेशनल हाइवे 30 (National Highway 30) में लापरवाह वाहन चालकों के चलते आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में अनेक लोगों की जान चली जाती है, वही अनेक घायल हो रहे हैं।
अक्सर देखा जा रहा है कि, तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगा पाना भी यातायात विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। यातायात विभाग (traffic department) ने तेज रफ़्तार वाहनों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की तो बस्तर की लाइफ लाइन कही जाने वाली नेशनल हाइवे 30 खूनी सडक के नाम से जानी जाने लगेगी। कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्सू कोकोड़ा और माझीआटगांव के मध्य रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक CG 17 KN 7767 ने तेज गति से चलाते हुए जगदलपुर की ओर से आ रही मेटाडोर क्रमांक UP 84 AT 3392 को ठोकर मार दी।
स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवरों की मदद से निकाला
जिसके चलते ट्रक चालक कमलेश नेताम ट्रक में बुरी तरह से फंस गया। स्थानीय जन और दूसरे ट्रक ड्राइवरों की मदद से लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को निकाला गया और 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव (Community Health Center Farasgaon) लाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल रिफर किया गया है। ट्रक ड्राइवर के सिर और पैरों पर गंभीर चोट आई है। फरसगांव पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS