ब्रेकिंग : तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 40 लोग हुए चोटिल, 15 गंभीर रूप से घायल

ब्रेकिंग : तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 40 लोग हुए चोटिल, 15 गंभीर रूप से घायल
X
तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वाहन में 40 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे. पिकअप में सवार सभी लोग चोटिल हो गए हैं. कई लोगों को मामूली चोटें आई है. कुछ लोग ज्यादा जख्मी हो गए हैं. डायल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है.

कवर्धा. तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वाहन में 40 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे. पिकअप में सवार सभी लोग चोटिल हो गए हैं. कई लोगों को मामूली चोटें आई है. कुछ लोग ज्यादा जख्मी हो गए हैं. डायल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है.

मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन में बैठकर सभी लोग झांडी गांव मजदूरी करने जा रहे थे. सभी लोग बांधा गांव के निवासी हैं. कुछ महिलाएं अपने बच्चों को भी साथ में ले जा रहीं थीं. पिकअप वाहन झांडी गांव पहुँच चुकी थी. झांडी गांव के पास ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप चालक वाहन को तेज रफ़्तार से चला रहा था.





Tags

Next Story