CG News- बड़े किसान और ठेकेदार की आत्महत्या मामले में एसपी का एक्शन, हेड कान्सटेबल पर गिरी गाज

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम लाफिनकला में सोमवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक युवक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने फिंगेश्वर पुलिस पर चोरी के मामले में एक लाख रुपए मांग करने का आरोप लगाया है। चोरी के आरोप में फंसे युवक के आत्महत्या के बाद सुसाइट नोट में पुलिस के एक लाख रुपए मांगे जाने के मामले में गरियाबंद एसपी ने कार्रवाई की है। फिंगेश्वर थाना में पदस्थ हेड कान्सटेबल दुलेश्वर बघेल को लाइन अटैच करने के साथ एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है।
आपको बता दें कि, महासमुंद सिटी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाफिनकला में रविवार को गांव के राजाराम निषाद ने नदी से लगे एक आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लाश को लटकता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल महासमुंद पुलिस को दी। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा था कि, फिंगेश्वर पुलिस द्वारा एक लाख मांग की गई है। मुझे फिंगेश्वर पुलिस द्वारा थाने बुलाया गया था और मेरे साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गयी थी। वहीं मौत से दो दिन पहले मृतक ने पत्नी से कहा था कि इस चोरी के आरोप से वो बहुत ही बेइज्जती महसूस कर रहे थे। मृतक के 65 वर्षीय पिता विशाल निषाद ने बताया कि उनका बेटा चोरी कर ही नहीं सकता। इस चोरी के आरोप लगने के बाद समझौते के तौर पर रविवार को फिंगेश्वर पुलिस को 20 हजार रुपए दिना था जिसको लेकर राजाराम बहुत ही परेशान था। फिलहाल इस मामले में गरियाबंद एसपी ने हेड कान्सटेबल के उपर कार्यवाही की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS