सिर के बाल से कमाई : 3 हजार में खरीदकर 10 हजार रुपए तक बेच रहे व्यापारी

सिर के बाल से कमाई : 3 हजार में खरीदकर 10 हजार रुपए तक बेच रहे व्यापारी
X
सिर के बाल कितने महंगे हैं, यह शायद बहुत कम लोग जानते हैं, इसलिए सिर से झड़ने वाले बालों को लोग फेंक देते हैं। इन फेंके हुए बाल की कीमत वैसे तो क्वालिटी के अनुसार 8 हजार रुपये से लेकर 30 हजार प्रति किलो तक है।

रायपुर। सिर के बाल कितने महंगे हैं, यह शायद बहुत कम लोग जानते हैं, इसलिए सिर से झड़ने वाले बालों को लोग फेंक देते हैं। इन फेंके हुए बाल की कीमत वैसे तो क्वालिटी के अनुसार 8 हजार रुपये से लेकर 30 हजार प्रति किलो तक है, लेकिन राजधानी रायपुर में इससे जुड़े व्यापारी घूम-घूमकर बाल इकट्ठा करने वाले लोगों से तीन हजार रुपये में खरीदकर 8 से 10 हजार रुपये किलो तक बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।

भारत में हर रोज करोड़ों रुपये के बालों का कारोबार होता है। जब तक आपके सिर पर बाल रहते हैं, तब तक तो आप इसकी बड़ी कद्र करते हैं, लेकिन जब यह टूटते हैं, तो इसे कचरा समझकर लोग फेंक देते हैं, लेकिन इस कचरे से पैसा बनाने वालों की कमी नहीं है। रायपुर शहर में ऐसे कई घुमंतू परिवार हैं, जो झिल्ली, प्लास्टिक, कांच, लोहा, कांच बीनकर उसे बेचकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। साथ ही वे अब घरों के बाहर एवं कचरा डंप जगहों पर फेंके गए बालों को इकट्ठा कर उन्हें बेचकर भी अच्छी खासी रकम कमा रहे हैं।

हर रोज कम से कम 200 ग्राम बाल इकट्ठा करते हैं

अमलीडीह में सड़क किनारे रहने वाले ऐसे कई घुमंतू परिवार हैं। इनमें एक परिवार मुकेश सोनवारी का भी है, जो अपनी पत्नी पिंकी और दो लड़के 4 एवं 5 वर्ष बच्चों के साथ पिछले कई सालों से इस इलाके में रहता है। मुकेश सोनवानी ने बताया कि वो और उसकी पत्नी हर रोज मोहल्लों व कालोनियों में घूम-घूमकर कम से कम 200 ग्राम तक बाल इकट्ठा कर लेते हैं। इस बाल को इकट्ठा करने के बाद वे बाल में लगी गंदगी व धूल को झड़ा कर उसे तेलीबांधा स्थित कुछ दुकानों में जाकर तीन हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच देते हैं। इस तरह फेंके गए बाल से भी उनके घर में हर महीने अच्छी आमदनी आ जाती है।

लंबे बालों की ज्यादा डिमांड

बाल में लंबे बालों की ज्यादा डिमांड रहती है, इसलिए महिलाओं के बाल सबसे ज्यादा बिकते हैं। भारत में इन बालों की लंबाई के हिसाब से रेट तय होते हैं। वैसे मोटा-मोटा लंबे बालों की कीमत 8 हजार रुपये से शुरू होती है, जो क्वालिटी के हिसाब से 25 से 30 हजार रुपये किलो तक बेचा जाता है। इन बालों में रेमी हेयर और वर्जिन हेयर की क्वालिटी ज्यादा अच्छी रहती है। रेमी हेयर बालों का गुच्छा समान लम्बाई का होता है। सारे बाल एक ही दिशा में बढ़े होते हैं। इनसे बनने वाली विग सबसे महंगी और अच्छी क्वॉलिटी की होती है, जो एक साल से ज्यादा समय तक चलती है। इसी प्रकार वर्जिन हेयर बाल की क्वॉलिटी भी अच्छी रहती है। इन बालों पर किसी भी तरह के केमिकल का उपयोग नहीं हुआ होता है, इसलिए इनकी चमक बरकरार रहती है। इन बालों को बिना किसी केमिकल प्रोसेस के सीधे बेच दिया जाता है।

इन बालों से कई चीजें बनाकर दोगुना से अधिक मुनाफा कमाते हैं कारोबारी

नकली बालों का कारोबार करने वाले व्यापारी इन बालों से कई प्रकार की चीजें बनाकर उससे दोगुना से अधिक मुनाफा कमाते हैं। इन बालों से हेयर विग, एक्सटेंशन, हेयर रबड़, हेयर प्लचर, हेयर जूड़ा आदि कई चीजें बनाई जाती हैं, जो काफी महंगे दामों पर दुकानों में बेची जाती हैं।

विग और एक्सटेंशन की मांग ज्यादा

असल दिखने वाले विग और एक्सटेंशन्स की मांग दिन ब दिन बढ़ने की वजह से ही इंसानी बालों की सप्लाई देश के सभी राज्यों से लेकर विदेशों में भी बढ़ गई है। खासकर सेलिब्रिटीज अपनी हेयर स्टाइल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं। इन्हीं के नक्शे कदम पर अमीर लोगों का फैशन सेंस भी चल पड़ा है।


Tags

Next Story