रायपुर : एसएसपी अजय यादव ने लिया चार्ज, बोले- 'बेसिक पुलिसिंग पर रहेगा जोर'

रायपुर। राजधानी के नए एसएसपी अजय यादव ने आज मंगलवार को कमान संभाली। एसएसपी आरिफ शेख सहित पुलिस अधिकारियों ने नए एसपी का स्वागत किया। पिपिंग सेरेमनी पर सीएसपी सुनील शर्मा और अभिषेक माहेश्वरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बैच पहनाया।
अजय यादव 2004 बैच के आइपीएस अफसर हैं। इस मौके पर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि- 'बेसिक पुलिसिंग पर जोर रहेगा। हर जिले में चुनौतियां होती है। सभी को साथ लेकर काम करेंगे।'
बता दें कि राज्य सरकार ने सोमवार को 7 जिलों के एसपी का तबादला आदेश जारी किया था। रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख की जगह अब अजय यादव को रायपुर जिले की कमान सौंपी गई है। आरिफ शेख को EOW और ACB में उप पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS