Stabbing Case: जेल भेजे जाने से नाराज युवक ने छूटते ही युवती के घर घुसकर किया चाकू से वार

Stabbing Case: जेल भेजे जाने से नाराज युवक ने छूटते ही युवती के घर घुसकर किया चाकू से वार
X
युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब तक युवती खुद को बचा पाती तब तक तो युवक हमला कर मौके से फरार हो गया।...पढ़े पूरी खबर

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम- सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपारा में युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला (Stabbing Case) कर दिया। जब तक युवती खुद को बचा पाती तब तक तो युवक हमला कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में 112 की सहायता से युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां लड़की की गंभीर व्यवस्था को देखकर अस्पताल प्रबन्धन ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इसके बाद से युवती का इलाज अम्बिकापुर के जिला अस्पताल आईसीयू में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपारा की रहने वाली 22 साल लड़की शाम 7 बजे अपने घर में खाना बना रही थी। तभी 19 साल का विनोद कोरवा उसके घर पहुंच गया और कहने लगा कि, मुझे जेल भेजा तो कैसे भेजा और क्यों भेजा...परिवार के सामने आरोपी युवक विनोद युवती के साथ विवाद करने लगा और बाल पकड़ कर संतोषी को जमीन में पटक दिया और चाकू से वार कर दिया।

एक महीने पहले युवती को मारने की थी कोशिश...

इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि, एक महीने पहले युवती संतोषी को मारने की कोशिश संतोषी की थी। जिसकी वजह से परिवार वालों ने युवक को जेल भेजवा दिया था। आरोपी विनोद हमेशा गांव में भी लोगों से विवाद करते रहता है। साथ ही कहा कि, युवती को बार-बार बात करने के लिए कहता था। युवक विनोद लड़की को हमेशा परेशान करता था। फिलहाल परिजनों ने बतौली थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ एक बार फिर अपराध दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story