stabbing : इंस्टा पर विवाद, सड़क पर चाकूबाजी... दो ने मिलकर एक युवक के पेट में मारा चाकू

stabbing : इंस्टा पर विवाद, सड़क पर चाकूबाजी... दो ने मिलकर एक युवक के पेट में मारा चाकू
X
विगत 5 महीने पूर्व इंस्टाग्राम में आरोपी रहमान खान से युवक की दोस्ती हुई थी। फिर किसी बात को लेकर अचानक इनके बीच इंस्टाग्राम में वाद विवाद हो गया। पढ़िए पूरी खबर.....

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में इंस्टाग्राम में हुए विवाद को लेकर दो युवकों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिया। दोनों आरोपियों ने विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से पेट में हमला कर दिया। वहीं इस प्राणघाती हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्टाग्राम में हुए झगड़े को लेकर मारा चाकू

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सोशल मिडिया के एक प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में विवाद को लेकर हुआ। जिसके बाद दो युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकू मार दिया। घायल युवक को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विगत 5 महीने पूर्व इंस्टाग्राम में आरोपी रहमान खान से युवक की दोस्ती हुई थी। फिर किसी बात को लेकर अचानक इनके बीच इंस्टाग्राम में वाद विवाद हो गया। दोनों एक स्थान पर मिले, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ फिर उसी बात को लेकर रहमान खान ने चाकू से युवक के पेट पर हमला कर दिया। घायल युवक का इलाज जिला हॉस्पिटल में जारी है।

पुलिस ने गिफ्तार कर भेजा जेल

दोनों आरोपियों को लोहारा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर हाफ मर्डर का मुकदमा कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। यह पूरा घटनाक्रम लोहारा थाना के उड़िया कला गांव का है। लोहारा थाना प्रभारी ने विकास बघेल बताया कि, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई, फिर किसी बात को लेकर अचानक इंस्टाग्राम में वाद विवाद शुरु हो गया। दोनों एक स्थान पर मिले, जहां दोनों के बीच कहासुनी हुई। फिलहाल रहमान खान और उनके साथी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपी कबीरधाम जिले के बचेड़ी और चंदैनी के रहने वाले है।

Tags

Next Story