Stabbing: छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला, किसने किया आक्रमण...पढ़िए

Stabbing:  छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला, किसने किया आक्रमण...पढ़िए
X
राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतौद में पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा (Tilda Nevra ) के राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतौद (National Higher Secondary School Chhatod) में पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। इलाज के लिए उसे रायपुर (Raipur) रिफर किया गया है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, खमरिया निवासी डेमन वर्मा, 18 वर्ष राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतौद (National Higher Secondary School Chhatod) में पढ़ता है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह बाहर निकला तो आरोपी राहुल यादव और उसके अन्य साथियों ने उसे घेर लिया। पहले तो वे डेमन से कहने लगे कि, तुम लड़कियों से बात करते हो। फिर उन्होंने हाथापाई शुरू की और उसे अपशब्द कहने लगे। इस दौरान राहुल ने डेमन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं इलाज के लिए डेमन को रायपुर अस्पताल (Raipur hospital) रिफर किया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story