Stabbing : मौदहापारा में देर रात मचा बवाल, आसिफ और फिरोज गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में चले तलवार, चाकू और राड... देखिए एक्स्क्लूसिव वीडियो

Stabbing :  मौदहापारा में देर रात मचा बवाल, आसिफ और फिरोज गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में चले तलवार, चाकू और राड... देखिए एक्स्क्लूसिव वीडियो
X
बैखौफ बदमाशों ने मौदहापारा इलाके में खलबली मचा दी। मौदहापारा राजबंधा मैदान के पास देर रात बलवे में तलवार, चाकू, और फरसा चलने की वजह से लोगों के बीच हंगामा मच गया।...पढ़े पूरी खबर

मोहम्मद हसन/रायपुर- बैखौफ बदमाशों ने मौदहापारा इलाके में खलबली मचा दी। मौदहापारा राजबंधा मैदान के पास देर रात बलवे में तलवार, चाकू, और फरसा चलने की वजह से लोगों के बीच हंगामा मच गया। इस वारदात के वक्त मौदहापारा के रहने वाले आसिफ और फिरोज गंभीर रूप घायल हो गए हैं। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

दुकानों में की तोड़फोड़...

बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों और दुकानों में तलवार चलाकर तोड़फोड़ कर दी। दरअसल, आसिफ और फिरोज के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि, चाकू और तलवारें चलने लगी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Also Read- Smuggling : गांजा तस्करी के लिए लग्जरियस कार का इस्तेमाल, ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते 2 लाख का गांजा ले जाते एमपी के दो युवक पकड़े गए


Tags

Next Story