stabbing: जमानत पर छूटकर आते ही युवती को चाकू मारने वाला अंतत: गिरफ्तार, जेल भेजे जाने से था नाराज

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली-सरगुजा। जिले के बतौली थाना क्षेत्र(Batauli police station area) के अंतर्गत सुवारपारा (Suwarpara) में एक हप्ते पूर्व एक युवक ने घर में घुसकर 22 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला कर दिया था (attacked a 22-year-old girl with a knife)। जिसके बाद से आरोपी युवक फरार होने में कामयाब रहा। जिसे 19 अगस्त शनिवार को बतौली थाना प्रभारी संजयनाथ तिवारी (Batauli police station in-charge Sanjaynath Tiwari) और उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि, आरोपी का नाम विनोद कोरवा उर्फ गोलु है(accused is Vinod Korva alias Golu)। आरोपी अपने ही गांव की एक लड़की को पसंद करता था, साथ ही उस पर अक्सर बात करने का भी दबाव भी बनाया करता था। जब युवती ने आरोपी से बात करने को मना कर दिया तो गुस्से में आरोपी ने उसे जान से मारने की नियत से राड लेकर दौड़ाया जैसे-तैसे उसने भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (police arrested) कर जेल (jail) भेज दिया था।
जमानत पर छूट कर आने के बाद मारा चाकू
कुछ दिनों पूर्व ही आरोपी जमानत (released on bail) पर रिहा होकर बाहर आया था। पूर्व में जेल जाने की बात को लेकर आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां वह फिलहाल आईसीयू (ICU) में है, इस घटना के बाद से आरोपी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने धारा 307 (Section 307)के तहत केस दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS