State Animal : यूएसटीआर में बड़े सींग का भैंसा मतलब राजकीय पशु, कुनबा बढ़ाने चल रहा अजब खेल

रायपुर। राज्य का राजकीय (state animal) पशु वनभैंसा (animal buffalo)है, राजकीय पशु का दर्जा देने की वजह इसकी विलुप्ति है। राज्य बनने के बाद वनभैंसों का संरक्षण संवर्धन करने राजकीय पशु का दर्ज दिया गया है। राजकीय पशु की संख्या बढ़ाने वन अफसर क्लोनिंग करने से लेकर असम से वन भैंसा ला चुके हैं। बावजूद इसके वनभैंसों की संख्या बढ़ा पाने में वन अफसर नाकाम रहे हैं। इसी कड़ी में यह बात सामने आई है, उदंती- सीतानदी (Udanti-Sitanadi) स्थित वनभैंसा रेस्क्यू सेंटर (Vanbhainsa Rescue Center)में रखे गए ज्यादातर वनभैंसा ग्रामीण क्षेत्रों से पकड़कर लाए गए हैं।
गौरतलब है वन भैंसा रेस्क्यू सेंटर में रह रहे उम्रदराज छोटू तथा राजा नामक वनभैंसा ही प्योर नस्ल के वन भैंसा माना जाता है। वन अफसर वर्ष 2007 में चेतन नामक ग्रामीण से एक मादा भैंसा को सींग लंबी होने की वजह से वनभैंसा होने की बात कह रेस्क्यू सेंटर में ले आए थे, इस बात का ग्रामीणों ने विरोध भी दर्ज कराया था। आशा नामक वनभैंसा से राजा, प्रिंस, मोहन, वीरा, आनंद नामक नर तथा खुशी नामक वनभैंसे का जन्म हुआ। खुशी की वर्ष 2020 में मौत हुई है। राजा वर्तमान में जंगल में स्वतंत्र विचरण कर रहा है।
इन भैंसों को वन भैंसा बताकर ग्रामीणों से खरीदा
वन अफसरों कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीणों से उनके पालतू भैंसे मेनका, रंभा, मालती तथा भानुमति को वनमैंसा बताकर रेस्क्यू सेंटर में लेकर आ गए हैं। उनकी उम्र चार वर्ष के करीब है। इसी के साथ ग्रामीणों से लाए गए कथित मादा वनभैसों तथा उनसे जने शावकों के चलते इनकी संख्या 14 पहुंच गई है। इसी के साथ ही रेस्क्यू सेंटर में वर्तमान में 21 वनमैंसा रह रहे हैं, जबकि असम से लाए गए छह वनभैंसा और जंगल सफारी में रह रहे वनभैसों को मिला दिया जाए, तो राज्य में वर्तमान में वनभैसों की संख्या 28 पहुंच गई है।
रेस्क्यू सेंटर में रह रहे वनभैंसों के नाम, अनुमानित उम्र
- छोटू - 21
- राजा -17
- प्रिंस - 13
- मोहन - 11
- वीरा - 10
- हीरा - 03
आनंद- 03
वनभैंसा रेस्क्यू सेंटर ग्रामीणों से लाए गए तथा क्रास से जन्मे वनभैंसों का नाम
मेनका -
- रंभा -
- मालती - 04
- भानुमति - 04
- पार्वती - 02
- विष्णु- 02
- दुर्गा - 1.5 -gif-1.5
- किरण - 1.5
-कान्हा - 1.5
-प्रहलाद - 1.5
-रवि- 6 माह
-सोमवती - 4 माह
- जानकी 3 माह
-उर्वशी - 2 माह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS