Raipur News: बजरंग दल पर गरमाई सियासत, कांग्रेस-भाजपा में जुबीनी जंग

हरिभूमि रायपुर समाचार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजरंग दल पर बैन संबंधी बयान को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। सत्ताधारी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करते हुए भाजपा पर हमला किया है, तो प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बजरंग दल जैसे संगठन की बजरंग बली से तुलना करने के लिये भाजपा देश की जनता से माफी मांगे। यह हिन्दुओं और देश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। बजरंग बली न सिर्फ हिन्दुओं, बल्कि भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिये श्रद्धा भक्ति और आदर का केंद्र हैं। उनकी तुलना किसी संगठन से किया जाना निंदनीय है। बजरंग दल आरएसएस और भाजपा की विचारधारा का पोषित संगठन है। यह संगठन न संपूर्ण हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करता है और न ही यह संगठन बजरंग दल नाम होने मात्र से पवन पुत्र हनुमान जी हो जाता है। किसी भी संगठन को हिन्दुओं के आराध्य से तुलना किया जाना गलत और अस्वीकार्य है। भाजपा को बजरंग दल पर प्रतिबंध से आपत्ति है, तो बजरंग दल पर प्रतिबंध का राजनैतिक विरोध करे, लेकिन उसका पैरोकार बनते-बनते उसकी तुलना भगवान से किया जायेगी, तो इसकी आलोचना की जायेगी।
भाजपा का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 'बजरंग दल को ठीक कर देंगे' संबंधी बयान को घोर आपत्तिजनक माना है और कहा कि कालनेमि भी बजरंगबली को ठीक करने निकला था, उसकी क्या गति हुई, यह दुनिया जानती है। श्री साव ने कहा कि बजरंग दल बजरंग बली की तरह चिरंजीवी रहेगा। बजरंग दल बजरंग बली की तरह चिरंजीवी रहेगा। श्री साव ने कहा है कि वास्तव में यह बजरंग दल पर नहीं, अपितु सनातन संस्कृति के रक्षकों पर प्रहार है। हिंदू विरोधी ताकतों का यही एजेंडा रहा है कि जो लोग धर्म प्रचार करें, धर्म की रक्षा का काम करें, उन्हें टारगेट किया जाए और कांग्रेस यही कर रही है। श्री साव ने कहा कि कांग्रेस का यही राजनीतिक चरित्र है कि पहले भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताया और अब उनके भक्त शिरोमणि बजरंगबली पर हमला कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS