यवतमाल मेडिकल कॉलेज में हुआ हमला, प्रदेश के डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा

यवतमाल मेडिकल कॉलेज में हुआ हमला, प्रदेश के डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा
X
महाराष्ट्र के यवतमाल मेडिकल कालेज में हुए हमले के बाद प्रदेश के डाक्टरों ने मेडिकल कालेजों में डयूटी के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है।

रायपुर। महाराष्ट्र के यवतमाल मेडिकल कालेज में हुए हमले के बाद प्रदेश के डाक्टरों ने मेडिकल कालेजों में डयूटी के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है। इसे लेकर चिकित्सा महाविद्यालयों के जिम्मेदारों को यूडीएफए के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है। उनके द्वारा वर्तमान में दी जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा करने की मांग की गई है। यवतमाल के शासकीय मेडिकल कालेज में भर्ती एक मरीज द्वारा तीन दिन पहले चाकू से दो डाक्टरों पर हमला कर दिया गया था। हमले में एक डाक्टर के गले पर गंभीर जख्म आया।

इस घटना के बाद यूनाइटेड डाक्टर फ्रंट एसोसिएशन के बैनर तले रायपुर समेत सभी शासकीय मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टरों ने ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. हीरा सिंह का कहना है कि चिकित्सकों के साथ अस्पताल में काम करने वाले तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।

Tags

Next Story