महिलाओं को स्वावलंबी बनाने स्वालंबन कनेक्ट केंद्र शुरू

रायपुर हरिभूमि समाचार: राजधानी के गुढ़ियारी (Gudiyari) क्षेत्र में स्वालंबन कनेन्ट केंद्र का शुभारंभ बुधवार को किया गया। सिडबी केंद्र का उद्घाटन भाजपा (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रसर करने सिडबी के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी ने महिलाओं को बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत देश की आधी आबादी को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वैसे ही इस संस्था अर्शिल शिक्षण व प्रशिक्षण वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने पहल की जा रही है। इसके लिए महिलाओं को इस केंद्र से जुड़कर कार्य करना है। कई स्वसहायता समूह आज कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सही दिशा का ज्ञान नहीं होता, जिसके कारण वे अपना रोजगार आगे नहीं बढ़ा सकतीं, ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए स्वालंबन केंद्र बनाया गया है।
स्वालंबन कनेक्ट केंद्र रायपुर जिला की डायरेक्टर रितु श्रीवास ने बताया कि महिलाओं एवं स्वसहायता समूहों का मार्गदर्शन किया जायेगा। इस केंद्र से जुड़कर महिलाएं एवं स्वसहायता समूह अपने व्यापार एवं उद्योग को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।
कार्यक्रम में अर्षिल शिक्षण व प्रशिक्षण वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष पुणनेन्द्र सिंह ठाकुर, रामनगर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम भण्डारी, एसपीएम छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शमीम अहमद, जोनल अधिकारी अभिषेक सिंह, भाजपा (B J P) जिला सह संयोजक रामाधर साहू, प्रदीप साहू सहित सागर गिरी गोस्वामी, संगीता वर्मा गोदावरी सेन उपस्थित रहे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS