स्टेट वेयर हाउसिंग बनाएगा 98 करोड़ की लागत से 21 गोदाम

स्टेट वेयर हाउसिंग बनाएगा 98 करोड़ की लागत से 21 गोदाम
X
स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन अरुण वोरा ने अफसरों की बैठक लेकर गोदाम निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कार्पोरेशन द्वारा कुल 1 लाख 64 हजार 400 मीट्रिक टन क्षमता के 21 नए गोदामों का निर्माण करने टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।

स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन अरुण वोरा ने अफसरों की बैठक लेकर गोदाम निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कार्पोरेशन द्वारा कुल 1 लाख 64 हजार 400 मीट्रिक टन क्षमता के 21 नए गोदामों का निर्माण करने टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। गोदामों के निर्माण में लगभग 98 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

श्री वोरा ने बताया कि कई स्थानों पर कार्पोरेशन के गोदामों का निर्माण नहीं हो पाने से अनाज का सुरक्षित भंडारण करने कार्पोरेशन को किराए पर गोदाम लेने पड़ते हैं। नए गोदामों का निर्माण होने पर स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की स्टोरेज कैपेसिटी में वृद्धि होगी। इससे अन्नदाताओं द्वारा पैदा किए गए अनाज का सुरक्षित भंडारण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि उपज की पैदावार बढ़ाने और इनके सुरक्षित भंडारण को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा गोदामों में अनाज के भंडारण की व्यवस्था बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। अफसरों को आवश्यकता अनुसार गोदामों का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।

गुणवत्ता पर दें पूरा ध्यान

श्री वोरा ने अफसरों से कहा कि बेहतर तरीके से अनाज का सुरक्षित भंडारण करने नए गोदामों का निर्माण तत्काल शुरू किया जाए। गोदाम निर्माण की गुणवत्ता बेहतर रखने सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे खुद समय-समय पर निर्माण कार्य की आकस्मिक जांच करेंगे। किसी भी तरह की शिकायत होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां बनेंगे गोदाम

अफसरों ने बताया कि प्रदेश में जशपुर, बोड़ासागर, तिल्दा, धरसींवा, आरंग, खरोरा, अभनपुर, बिलासपुर, तखतपुर, करगीरोड, अकलतरा, बाराद्वार, सक्ती, डभरा, चंद्रपुर, सारंगढ़, सीतापुर, सूरजपुर, मोहला और मानपुर में गोदामों का निर्माण किया जाएगा।


Tags

Next Story