'ढाई साल के CM' फार्मूले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान- 'मैं रेस में शामिल नहीं था'

ढाई साल के CM फार्मूले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान- मैं रेस में शामिल नहीं था
X
  • मुख्यमंत्री के फैसले पर मंत्री टीएस सिंहदेव की असहमति को लेकर गृह मंत्री बोले- 'टीएस बाबा ने क्या सोचकर असहमति जताई है यह वो खुद बताएंगे। मुख्यमंत्री जो करते हैं सोच समझकर करते हैं। उन बातों को हम सभी को स्वीकार करना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर-

कोरिया। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को ढाई साल पूरे हो चुके हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चर्चा थी कि ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री तय किया गया है। अब इस चर्चा ने फिर से जोर पकड़ा लिया है, जब कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों के होर्डिंग में कैबिनेट के दो मंत्रियों को मुख्यमंत्री बता दिया गया। सरकार को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए तीन चेहरे सबसे ज्यादा चर्चा में थे, जिसमें से एक गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी थे। एक बार फिर जब प्रदेश में ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री की बहस तेज है, तो इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि- 'मीडिया में नाम चलना अलग बात है, मैं मुख्यमंत्री के रेस में शामिल नहीं था। मैं अपने पूरे जीवन में किसी रेस का हिस्सा नहीं बना। कभी भी मैंने टिकिट नहीं मांगा। पार्टी ने मुझे टिकिट दिया मैं पार्टी का निर्देश मानता हूं, किसी पद का उम्मीदवार नहीं हूँ।'

मुख्यमंत्री के फैसले पर मंत्री टीएस सिंहदेव की असहमति को लेकर गृह मंत्री बोले- 'टीएस बाबा ने क्या सोचकर असहमति जताई है यह वो खुद बताएंगे। मुख्यमंत्री जो करते हैं सोच समझकर करते हैं। उन बातों को हम सभी को स्वीकार करना चाहिए।'

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के एक होर्डिंग में मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. प्रेससाय सिंह टेकाम, मंत्री आदिम जाति विकास, स्कूल शिक्षा और सहकारिता विभाग को बताया गया। यह होर्डिंग बैंक प्रवेश द्वार के पास लगा हुआ था। इस बारे में जानकारी हुई, तो आनन-फानन में गलती सुधारी गई। इससे पहले जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रमाणपत्र पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बताया गया था। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के होर्डिंग व बैनर में त्रुटि होने पर विभाग ने राजेश साहू एवं पुरुषोत्तम सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग ने कुमार गोस्वामी फ्लेक्स प्रिंटर का भुगतान भी रोकने के आदेश दे दिए हैं। ज्ञात हो कि टंकण त्रुटि के कारण होर्डिंग में सीएम का नाम गलत लिख दिया गया था।

Tags

Next Story