प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बदहाल : छात्राओं ने घेरा कुलपति कार्यालय, कहा- नहाने-धोने तक के लिए पानी नहीं, TV तो है लेकिन रिचार्ज नहीं, कम्प्यूटर हैं लेकिन माउस नहीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इन दिनो बदहाल है। राज्य की राजधानी के हृदयस्थल पर स्थित पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रावासों में पानी की भीषण समस्या है। हॉस्टल में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर दिया। छात्राएं कहती हैं कि प्रशासन हमारी समस्याएं सुलझााने के बजाए हमें शादी करने की सलाह देता है।
कुलपति कार्यालय का घेराव करने पहुंचीं छात्राएं कहती हैं कि हॉस्टल में TV तो है, लेकिन चलता नहीं है। कंप्यूटर हैं, लेकिन माउस नहीं है। छत गिर रहा है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए वे कई बार रविशंकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक के समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। इसलिए आक्रोशित होकर हम सभी आज अपनी मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया है। छात्राओं के मुताबिक उनके हास्टल में पानी की गंभीर समस्या है। ना पीने के लिए पानी होता है, न नहाने धोने के लिए। साथ ही बिजली कट गई है, जो अलग परेशानी पैदा कर रही है। वे कहती हैं कि यहां न तो अच्छा खाना मिलता और ना ही साफ़ सफ़ाई रहती है।
छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल में दहशत के साय में रहने को मजबूर हैं। हॉस्टल की छत गिरने की कगार पर है। एक दो बार कुछ हिस्से गिर भी चुके हैं, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कैसे करें और कैसे आगे बढ़ेंगे। वहीं घेराव के बाद पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के नए नवेले रजिस्ट्रार शैलेन्द्र पटेल हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे, वे मानते हैं कि हॉस्टल में व्यवस्था सुधारने की ज़रूरत है। वॉटर कूलर ख़राब है, नल कनेक्शन है लेकिन इसमें भी सुधार की ज़रूरत है। भवन में कई जगह रिपेयरिंग की ज़रूरत है, बच्चों से बातचीत हो गई है। सप्ताह भर के भीतर इन समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। साथ ही पंडित रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी के कुलसचिव शैलेंद्र पटेल ने कहा कि 17 मई से हड़ताल पर चल रहे यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से बातचीत हो गई है। काफी देर तक चली चर्चा के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस लेने का एलान किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS