अय्याशी के लिए की चेारी : खाली मकान से पार किए थे साढ़े 4 लाख के जेवर और नकद, दो चोरों के साथ खरीददार भी गिरफ्तार

अय्याशी के लिए की चेारी : खाली मकान से पार किए थे साढ़े 4 लाख के जेवर और नकद, दो चोरों के साथ खरीददार भी गिरफ्तार
X
सूने मकान से साढ़े 4 लाख की चोरी कर शराबखोरी और अय्याशी में उड़ाए पैसे, एक लाख के जेवर बेचे। खरीददार समेत दो चोर गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर....

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सूने मकान से हुए साढ़े 4 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। दो आरोपियों और एक खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुछ महीने पहले ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी शलभ सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शहर के बरदेभाटा वार्ड में अरुण नेताम अपनी पत्नी के साथ रहता था।18 अक्टूबर 2022 को अरुण अपनी बहन के घर गया हुआ था और उसकी पत्नी भी अपने मायके में थी। इसी दौरान मौका पाकर शहर के नामी बदमाश शिवा वाल्मीकि अपने दोस्त मितेश चौहान के साथ उनके घर पहुंचा। फिर दोनों ने मिलकर घर का ताला तोड़ा और साढ़े 4 लाख रुपए के जेवर पार कर लिए।

सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस

मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नामी बदमाश शिवा वाल्मीकि जेवर बेचने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद उसने अपने दोस्त मितेश के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। मितेश चौहान के साथ-साथ शिवा ने जिस व्यक्ति को चोरी के गहने बेचे थे, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बदमाश ने अय्याशी में उड़ाए एक लाख रुपए

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपी शिवा ने नीरज गंजीर को एक लाख के जेवर बेचे और अपने दोस्तों के साथ एक लाख रुपए शराबखोरी और अय्याशी में उड़ा दिए। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने नीरज गंजीर को जेवर बेचने की बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 4 लाख के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शिवा वाल्मीकि शहर का नामी बदमाश है उसने पहले भी कई चोरियों को अंजाम दिया है और कई बार जेल भी जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।


Tags

Next Story