Murder : सौतेले भाइयों और एक दोस्त ने युवक को उतारा मौत के घाट, काफी समय से चल रहा था जमीनी विवाद...

Murder : सौतेले भाइयों और एक दोस्त ने युवक को उतारा मौत के घाट, काफी समय से चल रहा था जमीनी विवाद...
X
तीन सौतेले भाइयों और उनके एक दोस्त ने मिलकर युवक की जान ले ली, घर से मृतक का अपहरण कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी...पढ़े पूरी खबर

संदीप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन सौतेले भाइयों और उनके एक दोस्त ने मिलकर युवक की जान ले ली, घर से मृतक का अपहरण कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के शव को तालाब में फेंक दिया गया। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम चितावर का है।

बता दें, मृतक कार्तिक बिंझवार की गांव के तालाब में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सौतेले भाइयों से जमीनी विवाद की वजह से मृतक युवक कार्तिक बिंझवार को मौत के घाट उतार दिया गया था। हालांकि पुलिस ने में मृतक के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी संतोष बिरको, तीजराम बिरको, ओम प्रकाश बिरको और शिव प्रसाद बिरको को गिरफ्तार किया है।



Tags

Next Story