आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदम : निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के साथ मुफ्त कॉपी- किताब और स्कॉलरशिप भी दे रही यह संस्था

आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदम : निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के साथ मुफ्त कॉपी- किताब और स्कॉलरशिप भी दे रही यह संस्था
X
युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही टैली अकाउंटिंग की कक्षाएं संचालित कर 30 से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए मुफ्त पढ़ाई के साथ - साथ और भी बहोत कुछ निःशुल्क प्रदान कर रही है यह संस्था। ....पढ़िए पूरी ख़बर

मोनिका दुबे-रायपुर। किसी भी देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में कौशल का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। कौशल एक ऐसा साधन है, जिसके द्वारा युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उद्योगों की मांग के अनुसार कुशल कार्यबल तैयार करके स्किल गैप को आसानी से भरा जा सकता है। कौशल सिर्फ एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि उसके साथ-साथ समाज और राष्ट्र को भी आगे बढ़ाता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आत्मनिर्भर होते भारत में युवाओं का एक ऐसा समूह है जो "सिंधु यूथ" के नाम से विख्यात है। पिछले 50 वर्षों से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही इस संस्था द्वारा एक समाज के कौशल विकास के लिए अनेक विद्यार्थियों द्वारा निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। अध्यक्ष विजय रामानी, सचिव महेश हरजानी द्वारा मुख्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बेहतरीन शिक्षा प्रणाली के लिए युवाओं को रोजगार में आर्थिक मजबूती की ओर कदम बढ़ाते हुए,रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित "सिंधु यूथ" द्वारा इन दिनों टैली अकाउंटिंग की कक्षाएं संचालित की गई हैं, जिसमें 30 से अधिक लोग आत्मनिर्भर बनने के लिए मुफ्त पढ़ाई कर रहे हैं।

सीखने और पढ़ने की नहीं होती कोई उम्र

सीखने-पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती जब जैसा समय मिले, परिस्थिति हो, पढ़ना और सीखना चाहिए। इसी बात को सार्थक कर रही यह संस्था तमाम लोगों ने, जिन्होंने उम्र को महज़ एक संख्या से अधिक कुछ नहीं माना ऐसा ही एक मिशाल युवाओं और घरेलू,कामकाजी महिलाएं के इस संस्था ने दिया है जो एक वरदान से काम नहीं है। गर्व की बात ये है की युवाओं के साथ ही घरेलू, कामकाजी महिलाएं, बुजुर्ग, लड़के-लड़कियां सभी धर्म समाज के लोग यहाँ शिक्षा लेने के लिए कोई बंधन नहीं है । इतनी ही नहीं इस संस्था के गरीब बच्चों को मुफ्त कॉपी, किताब के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद भी कर रहा है।

गरीब बच्चों के लिए उच्च शिक्षा पर अधिक जोर

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि,रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित "सिंधु यूथ एसोसिएशन "द्वारा स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए पूरे सत्र की फीस, इस संस्था के द्वारा दी जाती है जिससे आगे चलकर ऐसे गरीब विद्यार्थी आईएएस,डॉक्टर एवं इंजीनियर बनकर आदर्श समाज बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है.समाज और देश को आगे बढ़ाने तथा युवाओं को शसक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में यह संस्था एक अग्रिम कार्य कर रही है।

Tags

Next Story