भालुओं की मौत से हड़कंप : बाड़ी की सुरक्षा के लिए करंट लगाने वाले दो ग्रामीण गिरफ्तार, एक नर और एक मादा भालू की गई जान

भालुओं की मौत से हड़कंप : बाड़ी की सुरक्षा के लिए करंट लगाने वाले दो ग्रामीण गिरफ्तार, एक नर और एक मादा भालू की गई जान
X
भालुओं के शव मिलने की सूचना पर वन अमले की टीम ने मौके पर पहुंचकर, दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच में करंट लगने से भालुओं की मौत की बात कही जा रही है। मृत भालुओं में एक नर और एक मादा भालू है। पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दो भालुओं की मौत का मामला सामने आया है। यहां करंट लगने से दो भालुओं की मौत हो गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वाड्रफनगर वनपरिक्षेत्र के मढ़ना बीट में गुरमुटी गांव से लगे जंगल के पास इन दो भालुओं का शव मिला है। इसमें से एक नर और एक मादा है।

भालुओं के शव मिलने की सूचना पर वन अमले की टीम ने मौके पर पहुंचकर, दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच में करंट लगने से भालुओं की मौत की बात कही जा रही है। मृत भालुओं में एक नर और एक मादा भालू है। वन विभाग ने भालुओं के शव का पोस्टमार्टम करा कर, डीएफओ की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया है।




बाड़ी में लगाया था करंट से तरंगित तार






वहीं जिन दो ग्रामीणों को वन विभाग ने पकड़ा है, उन दोनों ग्रामीणों का घर जंगल से लगा हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अपने घर के बाड़ी में लगाई गई फसलों को भालुओं से सुरक्षित रखने के लिए करंट से तरंगित तार बिछा रखा था। इसके चलते करंट की चपेट में आने से दोनों भालुओं की मौत हो गई।

Tags

Next Story