चक्काजाम के दौरान पुलिस पर पथराव : गाड़ियों में तोड़फोड़, टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल, धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे ग्रामीण

चक्काजाम के दौरान पुलिस पर पथराव : गाड़ियों में तोड़फोड़, टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल, धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे ग्रामीण
X
धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर कर चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव किया। इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत तिवारी/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नवीन खोलने की मांग को लेकर कर चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव किया। इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को भी पलट दिया और कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और राजस्व अमला मौके पर मौजूद रहे। देखिए वीडियो-

पुलिस की गाड़ी को पलटाया

मिली जानकारी के अनुसार काण्डेकेला में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार सु​बह से ध्रुवागुड़ी में नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान यहां पुलिस बल तैनात किए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है। चक्काजाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे टीआई समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को भी पलट दिया और कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story