बड़ी खबर : नायब तहसीलदार के वाहन पर पथराव, नायब तहसीलदार गंभीर रूप से घायल

कोरिया. नायब तहसीलदार के वाहन पर पथराव करने की खबर सामने आ रही है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. नायब तहसीलदार अशोक सिंह बिना अनुमति की शादी की सूचना पर लोगों को समझाने घटई गांव गए थे. घटई गांव से लौटते समय कंजिया और चांटी गांव के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने नायब तहसीलदार के वाहन पर हमला बोल दिया.
अज्ञात लोगों ने पथराव करने की नीयत से ही सड़क किनारे बड़े-बड़े पत्थर इकट्ठे कर रखे थे. पत्थरबाजी में दो आरक्षक भी चोटिल हुए हैं. मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है. जनकपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में दस से 15 लोगों के होने की जानकारी मिल रही है. पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS