साथी के साथ मजाक पड़ा भारी : स्वामी आत्मानंद विद्यालय की बस रोककर बच्चे की मोटे-मोटे डंडों से बुरी तरह की पिटाई...देखिए वीडियो, कैसे तमाशबीन बने रहे लोग...

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। आपने मारपीट के कई वाकये साक्षात या फिर फिल्मी पर्दे पर, वीडियो (Video Viral) के जरिए देखे होंगे। लेकिन, हम यहां जिस घटना की बात कर रहे हैं...उतने निष्ठुर हृदय युवा शायद ही देखे हों। ये पांच-छह की संख्या में युवा एक स्कूल बस को रोकते हैं, उसमें से एक बच्चे को उतारते हैं और मोटे-मोटे डंडों से बस पीटते ही जाते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मार खा रहा बच्चा किस तरह दर्द के मारे बिलबिला रहा है... लेकिन उन निष्ठुर युवाओं के न तो हाथ कांपते और न ही मारते-मारते उनका मन भरता। बस पीटते ही जा रहे हैं।
वीडियो में जो स्कूल बस दिखाई दे रही है, वह स्वामी आत्मानंद विद्यालय (Swami Atmanand Vidyalaya) मैनपाट नर्मदापुर का बताया जा रहा है। इस बेरहमी पूर्वक पिटाई के पीछे विवाद महज दो छात्रों के बीच आपस में मजाक में कहे गए कुछ शब्द ही बताए गए हैं। एक बच्चा अपने साथी के कहे गए शब्दों को अपने घर जाकर परिजनों से बता देता है और उसके घरवाले मजाक करने वाले बच्चे के लिए तालिबानी सजा का फरमान जारी कर देते हैं। दोनों छात्र एक ही क्लास के बताए गए हैं। जिस छात्र को परिवार वाले मार रहे हैं वो मैनपाट कमलेश्वरपुर का रहने वाला है, और जिस छात्र ने घरवालों से शिकायत की थी वो नर्मदापुर का रहने वाला है। बहरहाल बुरी तरह पिटाई से घायल छात्र को मैनपाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
कोई नहीं आया बचाने, तमाशबीन लोग वीडियो बनाते रहे
स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ऐसे स्कूल की बस को कोई भी रोककर किसी भी बच्चे को पीटता रहता है, न तो बस में मौजूद ड्राइवर ही बच्चे को बचाने की कोशिश करता है...न आसपास तमाशबीन बने लोग। बताया जा रहा है कि, जैसे-जैसे लोग वीडियो देखते जा रहे हैं, लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इलाके में तनावभरा माहौल बनने की बात भी पता चली है। अभी तक बच्चे पर बाहुबल दिखाकर बहादुर बन रहे लोगों की गिरफ्तारी जैसी कोई सूचना नहीं मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS