अजब हादसा: सड़क पर चलता ट्रैक्टर अचानक दो भागों में टूटा

अजब हादसा: सड़क पर चलता ट्रैक्टर अचानक दो भागों में टूटा
X
एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में आसपास और वहां से गुजर रहे लोग हैरान रह गए जब सड़क पर दनदनाता जा रहा ट्रैक्टर अचानक दो टुकड़ों में टूट गया। इस अजीब मामले में रहत की बात ये रही की सामने से कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था। वरना एक बड़ा हादसा हो जाता। पढ़िए पूरी ख़बर...

कांकेर। भानुप्रतापपुर से कोरर मार्ग पर कोरर से तीन किमी. की दूरी पर गोटापारा के पास स्थितएचपी पेट्रोल पंप के नजदीक 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास टैक्टर चलते चलते दो हिस्सों में टूट गया ओर दोनो हिस्से अलग अलग पड़े रहे। ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया था। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के एक घंटे बाद पुलिस पहुँची। संयोग से उस दौरान सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था। जिसके चलते बड़ी घटना होते-होते टल गई।

Tags

Next Story