छात्रों की अजब मनमर्जी, घर से लिखने थे उत्तर, फिर भी हो गए फेल

रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने कोराेना के कारण छात्रों को घर पर ही पर्चे हल करने की सुविधा दी। इसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि सभी विषयों के परिणाम 100 फीसदी ही आएंगे, लेकिन छात्रों ने यहां भी ऐसी मनमर्जी दिखाईं कि वे उत्तरपुस्तिका जमा करने ही नहीं पहुंचे। अब नियमत: रविवि ने इन छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया है।
यही नहीं, कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जो घर बैठे प्रश्नपत्र हल करने के बाद भी पूरक आ गए हैं। गौरतलब है कि रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं जून में ही समाप्त हो गई थीं। इसके बाद से अब परीक्षा परिणाम जारी किए जाने का सिलसिला चल रहा है। कई महत्वपूर्ण विषयों के नतीजे रविवि ने सप्ताहांत में जारी किए। नियमानुसार इन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन तथा पुनर्गणना की पात्रता नहीं है।
ऐसे रहे परिणाम
रविवि ने एलएलबी सहित कई विषयों के नतीजे जारी किए हैं। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में 772 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 750 छात्र सफल हुए तथा 22 छात्र अनुत्तीर्ण रहे। परीक्षा परिणाम 97.15 प्रतिशत रहा। एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल 832 छात्रों में से 814 उत्तीर्ण, 7 अनुत्तीर्ण तथा 11 पूरक की श्रेणी में आए। परीक्षा परिणाम 97.84 प्रतिशत रहा। एमए इतिहास प्रथम सेमेस्टर में 118 छात्र शामिल हुए। इनमें से 110 उत्तीर्ण रहे। 6 छात्र असफल रहे, जबकि 2 को पूरक की पात्रता मिली। नतीजे 93.22 प्रतिशत ही रहे। इनमें अलावा एमए क्लासिक प्राच्य संस्कृत, एमए लिंग्विस्टिक, एमए रुरल डेवलपमेंट विषय के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं।
मूल्यांकन में तेजी के निर्देश
रविवि द्वारा सेमेस्टर के सभी कक्षाओं के नतीजे जुलाई अंत तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पश्चात वार्षिक के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। रविवि के अधिकतर विषयों की वार्षिक परीक्षाएं अगले सप्ताह समाप्त हो जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी महाविद्यालयों को मूल्यांकन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन विषयों के नतीजे जारी हो गए हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS