हनुमान मंदिर को बचाने का संघर्ष : VHP ने दुर्ग में निकाली बड़ी रैली, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर

हनुमान मंदिर को बचाने का संघर्ष : VHP ने दुर्ग में निकाली बड़ी रैली, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर
X
शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण से हनुमान मंदिर को बचाने के लिए सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हजारों की संख्या में दुर्ग की सड़कों पर उतरे। रैली में शामिल लोगों ने बाकायदा हनुमान मंदिर के बगल से टेंट लगाकार मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। पढ़िए पूरी खबर...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गई है। ऐसे ही एक मामले में विहिप ने दुर्ग शहर में हनुमान मंदिर को बचाने के लिए सोमवार को बड़ी रैली निकाली। रैली के दौरान दुर्ग शहर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। विहिप के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में बस स्टैंड के पास सुबह 11 बजे एकत्रित हुए। इसके बाद यहां कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर अपनी बातें रखीं। थोड़ी देर बाद यहां से विहिप की विशाल रैली निकली जो कलेक्टर ऑफिस तक पहुंची।

शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण से हनुमान मंदिर को बचाने के लिए सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हजारों की संख्या में दुर्ग की सड़कों पर उतरे। रैली में शामिल लोगों ने बाकायदा हनुमान मंदिर के बगल से टेंट लगाकार मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। वक्ताओं ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण की जद में हनुमान मंदिर ही नहीं बल्कि चर्च भी आ रहा है। इसके बाद भी प्रशासन वर्षों पुराने हनुमान मंदिर को हटाने पर लगा हुआ है। ऐसा करके हिंदुत्व की भावना को ठेस पहुंचाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अपनी मांगों को केंद्र तक पहुंचाएंगे और हनुमान मंदिर टूटने नहीं देंगे।

रैली के मद्देनजर पुलिस ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया था। रैली में हजारों की संख्या में विहिप के अलावा बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि कि संगठन के 11 कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गए थे। यहां कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सड़क चौड़ीकरण में जो भी काम होगा, वह न्याय संगत होगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।


Tags

Next Story