छात्र अभिनंदन समारोह : 500 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, अनुज शर्मा को अपने बीच पाकर झूम उठे युवा

छात्र अभिनंदन समारोह : 500 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, अनुज शर्मा को अपने बीच पाकर झूम उठे युवा
X
कार्यक्रम में जिले भर के महाविद्यालयों से आए हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें उत्कृष्ट और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान अनुज शर्मा के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम में अनुज शर्मा को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं झूम उठे। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल/पलारी। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी में छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और पद्मश्री पुरस्कार विजेता अनुज शर्मा शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में जिले भर के महाविद्यालयों से आए हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें उत्कृष्ट और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान अनुज शर्मा के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम में अनुज शर्मा को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं झूम उठे। अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी फिल्म के गानों और लोकगीतों के गानों को सुनकर युवा उत्साहित होकर झूम उठे।

स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत : अनुज शर्मा

इस दौरान अनुज शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उनके विचारों ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। इसलिए उनका जन्मदिन हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन आज के समय युवा कितने जागरुक है। वे स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व के बारे में कितना जानते हैं। हम चाहते हैं कि युवा उनके सिद्धांतो पर चले। जहां कई युवा स्वामी जी के बारे में अच्छे से जानते हैं, तो अधिकतर युवा ऐसे भी मिले जिन्हें ये तक नहीं पता कि युवा दिवस क्या है। देखिए वीडियो-

स्वामी विवेकानंद के विचारों को सफलता के मूलमंत्र के तौर पर अपने जीवन में उतारें : अग्रवाल

वही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि विवेकानंद जी के संदेश को हमने आज युवाओं तक पहुंचाया। स्वामी विवेकानंद के विचारों को सफलता के मूलमंत्र के तौर पर अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर करीब 500 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story