पांच मंजिला इमारत की छत से कूद गया छात्र : सुसाइड नोट में लिखी कुछ अजीब बातें, लिखा- मैं जीनियस या एक्सट्रा ऑर्डनरी नहीं हूं... थक गया हूं... सोना चाहता हूं...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर में 12वीं कक्षा का छात्र आत्महत्या की नीयत से पांच मंजिला इमारत की छत से कूद गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम 17 साल का वेदांशु ठाकुर बताया जा रहा है। जो नेवई थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ग्रीन सिटी फेस 2 का रहने वाला था। घटना के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो छात्र की जेब से एक पेन और नोट मिला है। नोट अंग्रेजी में लिखा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के समय छात्र की मां और छोटी बहन घर पर ही थे और उसके पिता बालोद से घर आ रहे थे। परिवार वालो को पड़ोसियों ने फोन पर बेटे के छत से कूदने के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर शव को दुर्ग मर्चुरी में रखवाया है। उसके बाद पुलिस पंचनामा करके शव को परिवार वालों को सौंप देगी।
टेस्ट की वजह से था परेशान
स्कूल के प्रिंसिपल विपिन देशमुख ने बताया कि, छात्र 12 वीं में गणित विषय को लेकर पढ़ाई कर रहा था। उसकी क्लास टीचर विद्या सतीश ने भी जानकारी दी कि करीब पांच दिन पहले छात्र के चुपचाप रहने पर वह वाइस प्रिंसिपल के पास लेकर गई थी। पूछताछ में छात्र ने बताया था कि वो पेरियोडिक टेस्ट ठीक से नहीं कर पाया है। इस वजह से वह परेशान है।
लिखा- मैं जीनियस या एक्सट्रा ऑर्डनरी नहीं हूं
छात्र ने सुसाइड नोट के पहले पन्ने पर लिखा है कि, मुझे अंदर अही अंदर कुछ खाए जा रहा है, लगता है भूत है। लोगों को लगता है मैं खुद से बात करता हूं। मैं भगवान में विश्वास नहीं करता। दूसरे पन्ने में लिखा है कि, मुझे नहीं पता मैं क्यों लिख रहा हूं, पर स्कूल और पढ़ाई पसंद नहीं, और भी तरीके हैं सीखने के। अंग्रेजी के कई शब्दों का मैं सही उच्चारण नहीं कर पाता हूं, बहुत प्रयास किया। अब भी कर रहा हूं। ये साल 2022 मेरे लिए शुरू से ही अच्छा नहीं था। तीसरे पन्ने में उसने लिखा है कि, ब्लड ऑफ थर्सटी- माने खून की प्यास। मैं जीनियस या एक्सट्रा ऑर्डनरी नहीं हूं... पर फीलिंग एक्सप्रेस नहीं कर पाता। मुझे नहीं पता क्यों लिख रहा हूं, बस इतना पता है कि मैं डबल मास्क नहीं लगा सकता। आखरी पन्ने में लिखा है कि मैं थक गया हूं... बस अब मैं सोना चाहता हूं...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS