छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया आरोप : आयोग से कहा- लिफ्ट देने के बहाने कॉल करने को कहा...अकेले में बुलाकर बनाना चाहते थे गर्लफ्रेंड

खैरागढ़- छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में टीचर पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। शिक्षक का नाम राजेश ठाकुल बताया जा रहा है। यह पूरा मामला खैरागढ़ ब्लॉक के भंडारपुर के पास मोहारा पुलिस चौकी का है।
बता दें, बाल संरक्षण आयोग को छात्राओं से गलत हरकत करने की सूचना मिली है। जानकारी मिलते ही जब आयोग की सदस्य संगीता गजभिए मामले की जांच के स्कूल पहुंची, तब जाकर बाकी बच्चे भी इसी आरोप को लेकर सामने आए। काफी दिनों तक डर के मारे बच्चियों ने इस बात का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अब उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी राजेश ठाकुर पर आरोप लगाते हुए एक-एक बात उजागर की है। छात्राओं का कहना है कि, हमे अकेले में बुलाकर गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा जाता है।
शिक्षक तक पहुंची यह बात...तब क्या हुआ
जैसे ही छात्राओं द्वारा की गई शिकायत शिक्षक राजेश ठाकुर तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि, मैंने तुमको जीएफ बनने यानी गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि ग्रेट फाइटर बनने के लिए कहा था। वहीं छात्राओं का कहना है कि, राजेश ठाकुर हमारे साथ गलत बाते करते हैं।
प्रबंधन पर शिक्षक को बचाने का लगाया आरोप...
आयोग की सदस्य संगीता के पूछने पर शासकीय उच्चतर माधयमिक शाला में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिक्षक राजेश ठाकुर के साथ प्रबंधन पर उन्हें बचाने का आरोपी लगाया है। क्योंकि जब-जब बच्चियां इस बात को लेकर प्रबंधन के पास जाती हैं। तब-तब वो बात को टालकर छात्राओं की नहीं सुनता।
क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगी- शिक्षक
एक छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, एक दिन मैं स्कूल से घर की तरफ जा रही थी। इसी बीच मुझे शिक्षक राजेश ने लिफ्ट दी। मैं शिक्षक पर भरोसा करके बैठ तो गई, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने मुझसे दोस्ती करने को कहा। साथ ही कहा कि, फोन पर मुझसे बात जरूर करना। जब छात्रा ने इस बात की शिकायत स्कूल में की तो, किसी ने छात्र की एक न सुनी।
आयोग की टीम स्कूल पहुंची...तब असली बात का पता चला
बाल संरक्षण आयोग के सूचना मिलते ही स्कूल पहुंची टीम को बच्चियों ने बताया कि, स्कूल आरोपी शिक्षक को संरक्षण दे रहा है। स्कूल की सफाईकर्मी और चपरासी अपना काम खुद नहीं करते। साफ-सफाई के अलावा पानी भरने के लिए भी छात्रों से कहा जाता है। शिकायत करने पर शिक्षक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
आरोपी को बचाने में लगा स्टाफ...
आयोग तक बात पहुंचने के बाद भी स्कूल का स्टाफ शिक्षक राजेश को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है। लगातार स्कूल स्टाफ बाल संरक्षण आयोग कह रहा है कि, सभी बातें बेबुनियाद हैं।
गलत हरकत के अलावा इन शिकायतों पर डालें नजर...
भंडारपुर स्कूल में छात्राओं ने बताया कि,यहां सेनेटरी पैड की सुविधा नहीं है। खेलकूद की सामग्री छात्रों को नहीं दी जाती। कई छात्रों को NSS में रुचि नहीं होने के बाद भी शामिल किया जाता है।
जल्द होगी FIR- BEO
इस मामले को लेकर खैरागढ़ की BEO नीलम राजपूत ने थाने में एफआईआर दर्ज करने को कहा है। इसके बाद रिपोर्ट डीपीआई को भेज दी जाएगी। बाकी कार्रवाही उच्च न्यायलय की तरफ से होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS