पढ़ाई नहीं टॉयलेट साफ कर रहे छात्र : बच्चे बोले- हेडमास्टर साफ करवा रहीं, देखिए वीडियो...

पढ़ाई नहीं टॉयलेट साफ कर रहे छात्र : बच्चे बोले- हेडमास्टर साफ करवा रहीं, देखिए वीडियो...
X
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से कभी राजमिस्त्री-लेबर का काम कराया जा रहा है तो कहीं गाड़ियों से बेंच उतरवाने का काम। अब तीसरा मामला शौचालय साफ कराने का सामने निकल कर आया है। इसमें परिजन और स्कूली छात्र प्रधान पाठक के कहने पर शौचालय की साफ-सफाई करने की बात कह रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक सरकारी स्कूल में बच्चों से शौचालय साफ कराए जाने का मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और परिजनों ने प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पर शौचालय साफ करवाने का आरोप लगाया है। मामला ग्राम हसूली के शासकीय प्राथमिक शाला ​का है। देखिए वीडियो-

बच्चों से राजमिस्त्री-लेबर का भी काम कराया गया

बच्चों ने बताया कि विगत कई दिनों से प्रधान पाठक उमा प्रजापति की ओर से बच्चों से शौचालय साफ कराया जा रहा है। बता दें कि सरगुजा जिले में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से कभी राजमिस्त्री-लेबर का काम कराया जा रहा है तो कहीं गाड़ियों से बेंच उतरवाने का काम। अब तीसरा मामला शौचालय साफ कराने का सामने निकल कर आया है। इसमें परिजन और स्कूली छात्र प्रधान पाठक के कहने पर शौचालय की साफ-सफाई करने की बात कह रहे हैं।ऐसे में देखना होगा कि तमाम बातें निकल कर सामने आने के बाद जिला प्रशासन स्कूल प्रधान पाठक पर किस प्रकार से कार्यवाही करता है या जांच की बात कह के अन्य मामलों की तरह इसे भी ठंडे बस्ते में डाल देगा। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story