Raipur: सीएम हाउस के गेट पर कॉपी-किताबें रखकर बोले बच्चे, 'हमें टीचर चाहिए पढ़ना चाहते हैं'

Raipur: सीएम हाउस के गेट पर कॉपी-किताबें रखकर बोले बच्चे, हमें टीचर चाहिए पढ़ना चाहते हैं
X
Raipur News: महासमुंद से रायपुर गए छात्रों ने मुख्यमंत्री निवास के गेट पर अपनी कॉपी-किताबें रख कर स्कूल में शिक्षकों की कमी की शिकायत की और इसके विरोधस्वरूप उन्होंने अपनी कॉपी-किताबें सीएम हाऊस के गेट पर रख दी। इसके बाद सरकार की ओर से बच्चों को आश्वासन दिया गया तो बच्चे वापस लौट गए। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से...

Raipur News: साेमवार को महासमुंद से रायपुर पहुंचे छात्रों ने मुख्यमंत्री निवास के गेट पर अपनी कॉपी-किताबें रख दीं। छात्रों अपने स्कूल में शिक्षकों की कमी की शिकायत लेकर पहुंचे थे। छात्रों का कहना है कि उनके विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं। इसके विरोध में उन्होंने अपनी कॉपी-किताबें सीएम हाऊस के गेट पर रख दी। बच्चों का कहना है कि वे पढ़ना चाहते हैं, लेकिन उनके टीचर नहीं मिल रहे हैं। ये छात्र महासमुंद जिले के शिवपुर ब्लाक के अमलोर हाईस्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद बच्चे महासमुंद वापस लौट गए। जिस विद्यालय में छात्र पढ़ते हैं, वहां सिर्फ एक ही शिक्षक कार्यरत है। सभी कक्षाओं की जिम्मेदारी एक ही शिक्षक पर होने के कारण छात्रों की ना तो नियमित कक्षाएं लग पाती हैं और ना ही उनका सिलेबस ही पूर्ण हो पाता है। इसके अलावा स्कूल में बच्चों के बैठने और पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है।

दो कक्षाओं के बच्चे एक कक्ष में

स्टाफ ना होने के कारण दो कक्षाओं के बच्चों को एक कक्ष में बैठाया जा रहा है। पूरा स्कूल एक शिक्षामित्र के सहारे ही चल रहा है। छात्रों के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से की है। उनके द्वारा कई बार शिक्षा मंत्री को खत भी लिखा गया है। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नए सत्र में भी उन्हें पुरानी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण अंतत: उन्हें रायपुर आकर विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा।

पूर्व सीएम ने शेयर किया वीडियो

इस घटनाक्रम का वीडियो पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- 'मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे पर पड़े बस्ते और किताबें। इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा ऐसे ही कांग्रेसी कुशासन के दरवाजे पर लाचार पड़ी है। पहले दाऊ इन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करेंगे, फिर इनसे गोबर उठवाएंगे। इसके बाद बेरोजगारी भत्ते का लालच देकर प्रदेश को अशिक्षा के अंधकार में धकेल देंगे।

Also Read: शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल: मध्यान्ह भोजन को लात मारने का आरोप, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

Tags

Next Story