स्कूल छोड़ सड़क पर उतरे विद्यार्थी : स्कूल में शिक्षक नहीं, नन्हे छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

X
By - Shreya Gupta |2 July 2022 4:14 PM IST
स्कूल में ताला लगाकर बच्चों ने शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। पढ़िए कहा है ये मामला ...
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सिंगपुर गांव के शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थी सड़क पर उतर आए। स्कूल में ताला लगाकर बच्चों ने शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नए स्कूली शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई है। स्कूल खुलते ही यहां शिक्षकों की कमी सामने आ रही है। अपनी इसी मांग को लेकर विद्यार्थियों ने सिंगपुर-मगरलोड मार्ग को 3 घंटे तक जाम रखा। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल अब देखना होगा कि इन नन्हे बच्चों की आवाज प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग कब तक सुनता है।
Tags
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS