पढ़ाई हुई ऑनलाइन, तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों ? एनएसयूआई का विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

रायपुर। एनएसयूआई के कार्यकर्ता आज पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में नगाड़े बजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑनलाइन परीक्षा और शुल्क कम करने की मांग को लेकर कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई, तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों?
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई कुछ दिनों पहले ही शुरु हुई। परीक्षा के लिए छात्रों को पढ़ाई का पर्याप्त समय नहीं मिला है। ऐसे में अचानक परीक्षा आयोजित करना छात्रों के साथ अन्याय है। कार्यकर्ताओं का कहना यह भी है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है, तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए, ऑफलाइन नहीं। आपको बता दें कि एनएसयूआई के मुंगेली जिला अध्यक्ष पोखराज बंजारे ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखते हुए भी लगभग इसी तरह की कुछ मांगें रखी हैं।
आपको बता दें, कि छात्र संगछन एनएसयूआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते, नगाड़े बजाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। देखिए प्रदर्शन का वीडियो -
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS